Pakistan vs UAE T20 Match Report – Pakistan Won by 31 Runs

Pakistan vs UAE T20 match result – Pakistan won by 31 runs at Sharjah

Sarjah cricket stadium मे खेले गए त्रिकोणीय श्रृंखला (Tri-Nation Series) मे पाकिस्तान ने 31 रनों से जीत हासिल की है आपको बता दे की ये सीरीज 3 देशों के बीच खेला जा रहा है जिसमे प्रत्येक देश को Ak दूसरे के खिलाफ 2 मैच खेलेंगे |

पाकिस्तान की बैटिंग की शानदार शुरुवात

पाकिस्तान ने Toss जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और मात्र 20 over मे 207 रन का स्कोर खड़ा किया | वही saim Ayub ने 38 गेदो मे 7 चौके और 4 छक्के की मदद से 69 रन की एक बेहतरीन पारी खेली | वही हसन नवाज ने भी मात्र 26 गेदो पर 2 चौके और 6 छक्के की मदद से 56 रन की शानदार पारी खेली |

पाकिस्तान बैटिंग Top Performance

वही UAE की तरफ से बॉलिंग मे Muhammad Saghir Khan ने 4 over मे 44 रन देकर 3 विकेट चटकाए वही Junaid Siddique ने 4 ओवर मे 49 रनदेकर 3 विकेट लिए |

UAE की बैटिग Ashif khan का दमदार अर्धशतक

207 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी UAE की टीम ने भी शानदार प्रदर्शन किया लेकिन लक्ष्य तक पहुच नहीं पाई और पूरी टीम 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर बस 176 रन ही बना पाई | वही Asif Khan ने शानदार प्रदर्शन करते हुवे 35 गेदो मे 77 रन बनाए | फिर भी टीम को 31 रन से हार का सामना करना पड़ा |

वही पाकिस्तान ने एक अच्छी बॉलिंग का प्रदर्शन दिखाया जिसमे हसन आली 47 रन देकर 3 विकेट लिए वही मोहम्मद नवाज 21 रन देकर 2 विकेट चटकाए |

मैच का नतीजा

पाकिस्तान ने यह मुकाबला 31 रनों से जीत लिया। बल्लेबाज़ी में साइम अय्यूब और हसन नवाज़ ने टीम को मज़बूत प्लेटफॉर्म दिया, जिससे की पाकिस्तान यक अच्छे स्कोर तक पहुच पाई जबकि बॉलिंग में हसन अली और मोहम्मद नवाज़ ने UAE की पारी पर ब्रेक लगाया।

Final Result: Pakistan beat UAE by 31 Runs
Venue: Sharjah Cricket Stadium

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *